kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Saturday, 22 March 2025

आरटीओ के औचक निरीक्षण में दो लिपिक छोड़ शेष नदारत

जौनपुर। आरटीओ वाराणसी ने शनिवार को पूर्वान्ह 10 बजकर 5 मिनट पर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की कलई खुल गई। मौके पर दो बाबुओं को छोड़कर सभी अधिकारी कर्मचारी लापता मिले। आरटीओ ने लापता कर्मचारियों को गैर हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

            ज्ञात हो कि योगी राज में भी एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम है, जब उनकी मर्जी करती है तब कार्यालय आते है उनके मन के ऊपर है काम करे या न करे जिसके कारण इस कार्यालय में काम के लिए आने वाली जनता, मोटर मालिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है साथ में उनका मानसिक और आर्थिक शोषण भी होता है। 

         वाराणसी के आरटीओ शिखर ओझा  जौनपुर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां मौके पर मात्र दो बाबू मिले, आर आई गाजीपुर गए हुए है , एआरटीओ समेत सभी कर्मचारी गायब मिले, गायब कर्मियों को अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। देखा जा रहा है कि कलेक्ट्रेट से लेकर अन्य बाहर के कार्यालयों में मनमानी का साग्राज्य है कर्मचारी अधिकारियों के बैठने का कोई समय नहीं है तमाम र्कचारी आने के बाद चाय और अपने अन्य स्थानों पर मौज मनाते रहते है और इसका कोई पुरसाहाल नहीं है।


No comments:

Post a Comment