Friday, 21 March 2025

रेल फाटक पर फंसा ओवरलोड ट्रक ,ढाई घंटा भीषण जाम

जौनपुर । जिला मुख्यालय पर वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को ओवर लोड सामान लादकर ट्रक रेलवे सुरक्षा पिलर को पार करने के प्रयास में फंस गया। हड़बड़ाकर ट्रक छोडकर चालक मौके से फरार हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। 2 घंटा  जाम लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था नदारत रही।   लोगों की मदद से 2 घंटे बाद ट्रक को किसी तरीके से ट्रक बैक करके किनारे लगाया तब यातायात चालू हुआ । 

           शुक्रवार को पूर्वान्ह 12 बजे वाराणसी से कॉटन लादकर ट्रक जगदीशपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा। रेलवे फाटक से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए पिलर से ट्रक की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ट्रक को वहीं पर रोक दिया। ट्रक के पीछे वाहन लंबी कतार लगी हुई थी। 

             ट्रक ड्राइवर का दिमाग कुछ नहीं काम किया तो ट्रक छोडकर मौके से फरार हो गया। 2 घंटे तक जाम लग रहा। लाइन बाजार तथा जफराबाद थाना क्षेत्र का सरहद, उक्त रेलवे फाटक पर कोई भी सुरक्षा कर्मी या पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। दोनों तरफ से वाहन खड़े गये। राहगीर तिलमिलाने लगे। ऐसे में कुछ लोग तथा एक ड्राइवर की मदद से ट्रक को पीछे किनारे कराया गया। ट्रक किनारे लगने के लगभग आधे घंटे बाद आवागमन सुचार रूप से शुरू हुआ। लगभग ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सब कुछ समाप्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल से एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा।


No comments:

Post a Comment