जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि दीवानी, कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं और वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनकी जांच कराई जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रेडक्रास से जनपद के सम्मानित लोगों को जोडा जाय। साथ ही साथ रक्तदान शिविर लगाया जाय। पोस्टमार्टम हाउस में जन सुविधाओं के दृष्टिगत पेयजल और बैठने के स्थान पर पंखे आदि की समुचित व्यवस्था आदि का ख्याल रखा जाय।
प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत क्षय रोग से जल्द मुक्त हो, इसके लिए क्षय रोगियों को चिन्हित किया जाए और उन्हें समय-समय पर पोषण पोटली दी जाए जिससे वह जल्द स्वस्थ हो सके। सीएमओ लक्ष्मी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट,डॉ0 राजीव कुमार, सचिव डॉ0 मनोज वत्स, डॉ0 सुभाष राय, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment