Wednesday, 26 March 2025

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज में स्थित एक निजी चिकित्सालय में मरीज की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने   हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला तब शांत हुआ जब पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

      लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर मदारपुर गांव निवासी 60 वर्षीय प्यारेलाल सरोज  को तीन दिन पूर्व उनके परिजनों द्वारा तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था। आरोप है कि मंगलवार देर शाम प्यारे लाल ठीक-ठाक रहे और उनकी छुट्टी होने वाली थी। इसी दौरान चिकित्सक ने सलाह दिया कि उनकी एक और जांच करना है उसके बाद उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। 

         जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर मरीज को चिकित्सक डॉक्टर उत्पल शर्मा बताए हुए जांच करने के लिए कर्मचारी जांच करने के लिए एक कमरे में ले गए जहां से बाहर निकलते ही उनकी हालत बिगडने चली गई और जैसे ही बैठ के पास पहुंचे वैसे ही उनकी मौत हो गई। ठीक-ठाक अवस्था में जांच कराने गए प्यारे लाल कि अचानक मौत पूरे परिवार के होश हवास उड गए कि अभी पल भर पहले ठीक-ठाक अवस्था में जांच करने गए और बाहर निकलते ही उनकी मौत हो गई।  


No comments:

Post a Comment