kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 4 April 2025

कॉलेज के निकला 21 वर्षीय छात्र लापता

जौनपुरं। जनपद में अपराध और भ्रष्टाचार का जयकारा लगवा चुके भ्रष्ट थाना प्रभारी विनय सिंह के कार्यकाल में फिर एक बार अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। 
              जहां सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव से बुधवार सुबह बाइक से कॉलेज के निकला छात्र लापता हो गया। परिजनों ने गुरुवार थाने पर तहरीर देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। हमजापुर गांव के निवासी राजकुमार चौहान ने गुरुवार को थाने पर तहरीर दी कि बीते बुधवार सुबह करीब 10 बजे उसका पुत्र 21 वर्षीय मंगल चौहान अपनी बाइक से कालेज जाने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।

             परिजनों ने खोजबीन की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। राजकुमार ने बताया उसका पुत्र रोज की तरह गुरुवार को भी कॉलेज जाने के लिए ही निकला था। गुरुवार से उसको मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है। थाना प्रभारी ने बताया युवक के पिता की तहरीर पर छानबीन की जा रही है।


No comments:

Post a Comment