Friday, 4 April 2025

शिक्षक का मासूम पुत्र गायब, अपहरण की आशंका

जौनपुर। विश्वविद्यालय के शिक्षक का पुत्र लापता हो गया। वह कक्षा तीन का छात्र था। काफी तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में रहने वाले प्रो. बीडी शर्मा का गोद लिया हुआ 10 वर्षीय बेटा गोपाल कृष्ण  बुधवार की शाम खेलने के लिए निकला था। वह विश्वेश्वर महादेव मंदिर के पास खेल रहा था, लेकिन रात सात बजे तक घर नहीं लौटा। 

     परिवार ने पहले खुद से तलाश की और जब रात 10 बजे तक वह नहीं मिला, तो प्रो. बीडी शर्मा ने सीओ, एसओ को इसकी सूचना दी।  पुलिस ने रात 12 बजे तक छात्र की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद प्रो. बीडी शर्मा ने पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें गोपाल कृष्ण को परिसर से सड़क की ओर अकेले जाते हुए देखा गया।

           इस आधार पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई और थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी। प्रो.बीडी शर्मा ने बताया कि उन्हें संदेह है कि किसी ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। प्रो. शर्मा ने गोपाल के आधार कार्ड में पिता के स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है, लापता छात्र की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment