kashan

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन............................बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली....................सांसद रामजीलाल पर हमला बर्दाश्त नहीं - सपा........................परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका.................................

Wednesday, 16 April 2025

बदलापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्रस्ताव गिरा

जौनपुर। भारी गहमा गहमी के बीच बदलापुर ब्लॉक की  प्रमुख आशा यादव के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन के कारण पास नहीं हो सका । इस बात को लेकर जहां विपक्षी खेमें में मायूसी छायी रही वहीं ब्लाक प्रमुख  के समर्थकों में भारी खुशी रही । 

    पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक यादव ने मौके पर मौजूद समर्थकों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। मौके पर मरगूपुर के ग्राम प्रधान अजय सिंह , बहुर के ग्राम प्रधान राकेश तिवारी , अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव , महेन्द्र यादव , कमलेश यादव , अखिलेश कुमार सिंह , बबलू सिंह , डड़ारी के ग्राम प्रधान दिनेश तिवारी आदि पांच सौ से अधिक लोग मौजूद थे। वार्ड संख्या 41 लच्छी पट्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित शर्मा पुत्र शोभनाथ द्वारा आशा यादव पत्नी अरुण यादव क्षेत्र पंचायत प्रमुख बदलापुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के परीक्षणोपरान्त क्षेत्र पंचायत की बैठक बदलापुर सभागार में की गयी। 

     बैठक की कार्यवाही में 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष मात्र 48 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 8 में वर्णित 2 घंटे समय पूर्वान्ह 11रू00 से अपराह्न 1रू00 बजे तक के पश्चात निर्धारित कोरमा उत्तर प्रदेश विधि संशोधन अध्यादेश 2007 के अनुसार तत्कालीन सदस्यों की कुल संख्या का अन्यून दो तिहाई पूर्ण न होने के कारण मतदान की कार्यवाही नहीं की गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनाती थी।

            अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीओ शाहगंज अजीत कुमार चौहान , सीओ मडियाहू जितेंद्र सिंह , सीओ मछली शहर प्रतिमा वर्मा , सीओ बदलापुर विवेक सिंह , सीओ सदर परमानंद कुशवाहा के अलावा 10 कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, तीन प्लांटून पीएसी के जवान ,दो फायर ट्रेड , 400 सिपाही , 50 दरोगा तथा यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा के नेतृत्व में यातायात के बीस सिपाही मौजूद थे। ज्ञात हो कि 18 मार्च को क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 41 अमित शर्मा द्वारा बदलापुर की ब्लॉक प्रमुख आशा देवी पत्नी अरुण कुमार यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए आधे से अधिक निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर ,निशान अंगूठा व शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह से मिलकर प्रस्तुत किया गया था ।

         जिलाधिकारी ने जांचोंपरान्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 संशोधित अध्यादेश 2007 की धारा 15 (तीन ) ( एक ) में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे क्षेत्र पंचायत बदलापुर के सभागार में बुलाए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित किया था। बैठक की अध्यक्षता बदलापुर की उप जिलाधिकारी डॉक्टर योगिता सिंह को करने के लिए निर्देशित किया गया था । ज्ञात हो कि वर्ष 2021 माह जुलाई में बदलापुर के क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए चुनाव व मतगणना ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई थी। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ज्योति सिंह पत्नी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह , समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी गीता सिंह पत्नी अखिलेश सिंह तथा आशा देवी पत्नी अरुण कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थीं । 

                 तत्कालीन एसडीएम अमिताभ यादव ने मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आशा यादव को ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित होने की घोषणा कर दिया था। उस दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह पत्नी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने चुनाव परिणाम को गलत ठहराते हुए एसडीएम पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया था । 18 मार्च को बदलापुर ब्लॉक के 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आधे से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 41 के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी जौनपुर के यहां प्रस्तुत होकर हलफनामा के साथ ब्लॉक प्रमुख आशा देवी पर तमाम आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया है।  


No comments:

Post a Comment