जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने लड़के को नेवी में नौकरी दिलाने वाले के झांसे में आ गया और उसे 5 लाख 45 हजार रूपये दे दिया। जालसाजों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी पकड़ा दिया।
हुंसेपुर गांव निवासी लोकनाथ यादव ने अपने पुत्र सत्यम नेवी का कोर्स करा रखा है। लोकनाथ के दूर का परिचित गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव उर्फ सूरज ने लोकनाथ को भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र सत्यम का विदेश में नेवी में प्लेसमेन्ट करा देगें। इसके लिये 5 लाख 50 हजार लगेगें।
अजय कुमार पर विश्वास करके लोकनाथ ने कुल तीन बार में उसे व उसके एक साथी पवन को चार लाख 50 हजार में कुछ नगद और बैंक में ट्रान्सफर कर दिया। पैसे देने के बाद उन लोगों ने उसे इरान काम के लिये भेज दिया। वहां सत्यम ने पाया कि उसे जिस काम के लिये भेजा जाना था वहा न भेजकर एक बन्द पड़ी शिप पर काम के लिये लगा दिया गया है। अजय और पवन ने लोकनाथ से उसके पुत्र सत्यम को वापस बुलाने के लिये पुनः 95 हजार खाते में ट्रान्सफर करवाये।
घटना को लेकर कबूलपुर बाजार 16 अप्रैल को एक पंचायत बुलवायी गयी। जिसमें अजय व पवन ने अपनी गलती स्वीकार की परन्तु दिये गये 5 लाख 45 बजार देने से साफ मना कर दिया। पैसे के लिये दबाव बनाने पर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। लोकनाथ ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ 7 सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment