Tuesday, 17 June 2025

जुल्मी दरोगा ने दी एनकाउंटर की धमकी, दहशत

 जौनपुर। सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाते हुए फर्जी मुकदमों का भाव सातवें आसमान पर पहुंच कर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध का जयकारा लगवा चुका जातिगत मानसिकता का दूषित गरीब, बेबस, लाचार, युवा ,छात्र ,होनहार जिंदगियों का सत्यानाशी थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह आज फिर ना सिर्फ रूपयों के लिए ईमान बेच रहा है बल्कि उसके मातहत भी खुलेआम अपराध का जयकारा लगा रहे है। जिस कारण क्षेत्र वासियो में एक तरफ जहां दहशत व्याप्त है तो वहीं आपराधिक मानसिकता वाले अपने गंदे और नापाक मंसूबों को खुलेआम मूल रूप दे रहे हैं।
            जिस कारण सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया। सरकार महिला सशक्तिकरण योजना पर बल दे रही है तो वहीं भ्रष्टाचारी महिलाओं को सिसकने पर मजबूर कर रहे है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे एक वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया हैं। वीडियो में एक दरोगा द्वारा पीड़ित महिला के परिजनों को गोली मारने और एनकाउंटर की धमकी देते हुए देखा जा सकता है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। 

                  आरोप है कि सिद्दीकपुर पुलिस चौकी के चर्चित दरोगा पर विपक्षी पक्ष से पैसे लेकर जमीन पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास किया गया, जबकि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब उन्होंने जमीन पर कब्जे का विरोध किया, तो मौके पर मौजूद दरोगा ने खुलेआम धमकी दी कि उनके परिजन को गोली मार दी जाएगी अथवा एनकाउंटर कर दिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment