Friday, 27 June 2025

स्कूल बंद करने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 5000 सरकारी स्कूलों को बंद  करने के आदेश पर पूर्व
माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर बदलापुर को बंद करने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों व अभिभावकों ने सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति की बदलापुर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल,   मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उपजिलाधिकारी बदलापुर को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। 

         ज्ञापन में मांग की गई कि, पहितियापुर मीडिल स्कूल बंद कर किसी दूसरे स्कूल में मर्ज न किया जाए। मांग पत्रक को ईमेल द्वारा भी शासन को भेजा गया। अभिभावक राधेश्याम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अभिभावकों की मांगों पर ध्यान दिये बगैर जिले का शिक्षा विभाग इतनी जल्दबाजी में क्यूं है। जबकि ग्रामीण 30 जून तक छात्र संख्या बढ़ाने के लिए गाँव में जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं।         

            सुमित्रा देवी ने कहा कि, गाँव के स्कूल बंद होने की स्थिति में गरीब अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई मर्ज किए गए दूर के स्कूल में कैसे जारी रख पायेगा? पहितियापुर गांव के दक्षिण व पूर्व दिशा में पीली नदी व जंगल है। उत्तर-पश्चिम दिशा में हाईवे व रेल लाईन मार्ग है। एक तरफ दुर्गम व कठिन रास्ते और दूसरी तरफ भीड़-भाड़ वाली हाईवे व बाजार से होकर स्कूल तक आवागमन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है।          

         इस अवसर पर  मृदुल कुमार दूबे, रामचंद्र मौर्य, सन्तोष कुमार प्रजापति, रामसिंगार दूबे, राकेश खरवार, राजकुमार मौर्य, मु. शमीम, राम अनुज, लहुरी विश्वकर्मा, जलील अहमद, मालती, लालदेई, निशा, मुश्ताक, राहुल गुप्ता, सिद्धार्थ खरवार, विनोद मौर्य, दीपचंद, राजेंद्र तिवारी, मिथिलेश मौर्य, दिलीप कुमार, अनिशुल, नसिरुनिशा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment