kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 1 July 2025

समारोहपूर्वक मनाया सपा प्रमुख का जन्मदिन


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52 वाँ जन्मदिन समारोह पूर्वक  केक काट कर मनाया गया। अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन समस्त पार्टीजनों के लिए विशेष दिन है, विधायक तूफानी सरोज, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डॉ अवधनाथ पाल आदि ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दिया। 

         सर्वप्रथम केक काट कर उपस्थित पार्टीजनों ने मुंह मीठा कराते हुए बधाई दिया। तत्पश्चात पार्टीजनों ने गौरव शिक्षण संस्थान, एवं प्राथमिक विद्यालय बहोरा का पूरा विकास खंड धर्मापुर में वृक्षारोपण किया।  संगीता यादव, पूनम मौर्य, श्यामबहादुर पाल, धर्मेंद्र यादव, अलमास सिद्दीकी, शेखर साहू, अरशद अंसारी, राम अभिलाष यादव मुन्ना यादव आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment