ऑटो रिक्शा यूनियन ने दिया ज्ञापन
जौनपुर । ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर चालक यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। यूनियन ने
एक व्यक्ति द्वारा शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सिपाह पड़ाव पर की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की है।यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलेश गिरी ने बताया कि विद्वान नाम का एक व्यक्ति पहले स्टैंड में लोडर का काम करता था। वह लोडर के पद का दुरुपयोग कर ऑटो चालकों से यातायात और पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करता था।
इस शिकायत पर प्रशासन और यूनियन के प्रयास से उसे वहां से हटा दिया गया। इसी रंजिश में विद्वान अब प्रशासन, यातायात विभाग और यूनियन के खिलाफ फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। वह सड़क पर चलते ऑटो चालकों को रोककर जबरन पैसे मांगता है। पैसे न देने पर उनके फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर देता है। यूनियन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment