Wednesday, 17 September 2025

आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत

जौनपुर। तेज बरसात के बीच आकाशीय बिजली से हुई तीन मौतों ने न सिर्फ परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे इलाके को दहशत और गम के साए में ढकेल दिया है। गाँवों में मातमी सन्नाटा है और हर किसी की आँखें नम हैं। 
          सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरों की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बताते है कि लालमन का 15 वर्षीय पुत्र किशन और बद्दूर का 13 वर्षीय अतुल बारिश में दोनों घर से कुछ दूर पर पेड़ के नीचे खड़े थे कि तेज चमक गरज का गड़ाहट होते ही आकाशी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर मौत हो गई। 
              जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के आसपास के लोग एकत्रित हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दिए उन्होंने पहुंचकर मृतकों का जांच पड़ताल करके रिपोर्ट लगाकर भेज दिए ताकि परिजनों को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता राशि मिल सके। दोनों मृतको के पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया मृतक की मां का रो रो के बुरा हाल है। 
             दूसरी ओर खेतासराय थाना क्षेत्र के नोनारी भुड़कुड़हा गाँव में 50 वर्षीय किसान बहादुर, जो रोज की तरह खेतों में अपनी फसल सँवारने में जुटे थे, अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। परिवारजन उन्हें अस्पताल ले तो भागे, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और घर लौटे सिर्फ उनके निश्चल शरीर के साथ परिजनों की हृदयविदारक चीखें निलने लगी।


No comments:

Post a Comment