kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 21 September 2025

मुख्तार अहमद बने सनातनी सोनू सिंह

जौनपुर। जिलाधिकारी से पत्राचार करते हुए मुख्तार अहमद निवासी  ग्राम बाहरपुर कला पोस्ट बालवरगंज थाना सुजानगंज निवासी मुख्तार अहमद पुत्र शाह मोहम्मद ने इस्लाम धर्म को स्वेच्छा से छोड़कर सनातन धर्म अपनाते हुए अपना धर्म और नाम बदलने की अनुमति चाही।

         सूत्रों के अनुसार भाजपा गौ रक्षक सेवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजपति गिरी की अगुवाई में विधिक कार्यवाही और हिन्दू रीति रिवाजों को पूरा करते हुए मुख्तार अहमद से सोनू सिंह भदौरिया पुत्र शाह मोहम्मद से अमृत लाल बने मुख्तार ने स्वेच्छा से बगैर किसी दबाव के धर्म परिवर्तन करके सनातन धर्म को अपना लिया है। 

          अब अपनी बची हुई शेष जिंदगी वह अपनी हिंदू धर्म पत्नी तथा उनसे पैदा हुए दो बच्चों के साथ सनातनी बनकर बिताएंगे । जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार जोर-जोर से गर्म नजर आता है। इस अवसर पर डॉक्टर दिलीप सिंह एडवोकेट,अनिल सिंह कप्तान एडवोकेट, आर्य समाज के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दिया।

No comments:

Post a Comment