प्रीत टाइम्स ब्यूरो रामू गौतम
जौनपुर। बदलापुर में आज 13 अक्टूबर 2025 को देश भर में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व पेपर लीक की समस्याओं को लेकर युवा संगठन एआईडीवाईओ की ओर से अखिल
भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया। इसी क्रम में ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाईजेशन (ए०आई० डी०वाई० ओ०) की जिला कमेटी जौनपुर की तरफ से बदलापुर में इन्दिरा चौक पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। देश में 40 करोड़ युवा बेरोजगार हैं।
बेरोजगारी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केवल उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार युवा ठोकरें खा रहे हैं। डाक विभाग में 43000 हजार से अधिक पद रिक्त है। आयकर विभाग में 32000 से अधिक रिक्तियाँ कई सालों से भरी नहीं गयी हैं। देश भर में 14 लाख डाक्टरों की कमी है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री ने जुलाई 2017 में खुलासा किया था कि देश भर में 10 लाख से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकारी तौर पर केन्द्र एवं राज्य के सरकारी विभागों में २० लाख पद खाली हैं। यह सब सरकार की निजीकरण की प्रक्रिया का ही परिणाम है भ्रष्टाचार भी एक प्रमुख समस्या के रूप में विद्यमान है।
भ्रष्टाचार हर सरकारी विभागों में व्याप्त है। आम जन मानस का भयंकर शोषण किया जा रहा है जिसके चलते लोगों को न्याय मिलना दूभर हो गया है। सन् 2019 में लोकसभा चुनाव से पूर्व रेलवे भर्ती का आवेदन निकाला गया, जिसमें देश के 1 करोड़ 42 लाख लोगों ने 500 रुपये की भारी फीस देकर आवेदन किया। लेकिन उनकी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई हो पायी। बड़े प्रशासनिक सुधार के नाम पर योगी सरकार क्लोजर मर्जर नीति के तहत 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर शराब की दुकानें खोल रही है। पीईटी (च्म्ज्) के नाम पर भर्तियों को लटकाने व नौजवानों को अयोग्य साबित करने का काम जारी है। देश व प्रदेश में हो रहे पेपर लीक के नाम पर परीक्षा स्थगित कर दी जा रही है।
इससे युवाओं में भारी आक्रोश है। वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी भर्त्सना की, प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इन्दुकुमार शुक्ल, विजय प्रकाश गुप्त, दिनेश कान्त मौर्य, राज बहादुर विश्ववर्मा, संतोष कुमार ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विनोद मौर्य, राकेश निषाद, मनोज कुमार, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रविन्द्र नाथ पटेल, शैलेंद्र कुमार एडवोकेट, रमेश मौर्य, इदरीश अहमद, शिवकुमार व राहुल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment