kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 13 October 2025

डंपर व मैजिक की भिड़ंत में चालक की मौत

जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात सामने से आ रहे डंपर की मैजिक से भिड़ंत हो गई। हादसे में मैजिक चालक जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी प्रदीप तिवारी (31) की मौत हो गई। वहीं मैजिक में सवार दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

विजय तिवारी ने बताया कि उनका बेटा प्रदीप तिवारी रविवार को मैजिक लेकर किसी कार्य से बदलापुर से लखनऊ जा रहा था। वाहन में खुटहन के गोपालापुर सियरावासी गांव निवासी पवन कुमार (33) और घनश्यामपुर गांव के रियाज (22) भी सवार थे। रात करीब 10 बजे मैजिक जैसे ही कमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर की चपेट में आ गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से चला गया।

राहगीरों ने प्रदीप सहित घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी को ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पवन और रियाज की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

            प्रदीप की मौत की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे विजय तिवारी बेटे का शव देखते ही बिलख पड़े। रोते हुए उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर से निकलते समय बेटे ने फोन किया था, तब सब कुछ ठीक था। कुछ देर बाद हादसे की खबर मिली। अब घर लौटकर क्या बताऊंगा कि जिस बेटे का इंतजार था, वह कभी नहीं लौटेगा। उन्होंने बताया कि घर पर प्रदीप की मां मालती तिवारी और बहनें सुमित्रा व राधा तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की सूचना पर बड़ा बेटा जो मुंबई में नौकरी करता है, घर के लिए रवाना हो गया है।


No comments:

Post a Comment