kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 24 November 2025

5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर

प्रीत टाइम्स ब्यूरोचीफ :जनार्दन गौड़  

जौनपुर। विकास खंड बक्शा के टिकरी गांव निवासी नितेश यादव, मनोज

यादव तथा अरविंद यादव पुत्रगण भरत यादव के यहां रात में चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया। परिवार के कुछ सदस्य शादी समारोह में गए थे, अन्य सदस्य बाहर बरामदे में सो रहे थे,  घर के अंदर सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर दिया। 

         घटना रविवार के रात की है,तीन कमरों में से 2 मंगल सूत्र, 3 चैन, 5 अंगूठी, 1 मांग टीका, 1 कान कुंडल, 3 चांदी पायल,2 झुमका आदि सहित लाखों नगद उठा ले गए। यहां तक कि चोर मार्कशीट, डिग्री एवं बीमा तथा अन्य जरूरी दस्तावेज भी उठा ले गए।

          लगभग 5 लाख के ऊपर जेवरात सहित लाखों नगद उठा ले गए। सुबह घटना को पता लगने पर डायल 112 को सूचित किया गया। जिसमे धनियामऊ चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। डायल 112 ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सूचित किया। पीड़ित परिवार शासन और प्रशासन से उम्मीद लगाएं बैठे है। गांव क्षेत्र के लोग चोरी की घटना से भयभीत है।


No comments:

Post a Comment