kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Thursday, 13 November 2025

रजिस्ट्री कार्यालय में मारपीट से हड़कंप

जौनपुर। रजिस्ट्री कार्यालय में करोड़ों रुपये की जमीन को लेकर दो परिवारों में हंगामा और मारपीट हो गई। गुरुवार को कलेक्ट्री के रजिस्ट्री विभाग में यह घटना हुई, जिससे हड़कंप मच गया। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी निवासी रेनूका यादव से जुड़ा है। रेनूका अपने पिता की इकलौती पुत्री हैं और उनका कोई भाई-बहन नहीं हैं। 
     
           जानकारी के अनुसार, रेनूका के चचेरे भाई रामफेर यादव (पुत्र चनीका यादव) अपने चाचा (रेनूका के पिता) को दवाई दिलाने के बहाने रजिस्ट्री विभाग ले आए थे। उनका मकसद जमीन अपने नाम कराना था। किसी तरह रेनूका को इस बात की जानकारी मिल गई। वह अपने पति के साथ तत्काल कार्यालय पहुंचीं और जमीन के रजिस्ट्रीकरण का विरोध करने लगीं।  विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने रामफेर को बुरी तरह पीट दिया। 
              इस पूरे घटनाक्रम से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। रेनूका का कहना है कि वह इकलौती पुत्री हैं और उनके चचेरे भाई उनके पिता को बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम कराना चाहते हैं।  

No comments:

Post a Comment