जनपद जौनपुर के दीवानी न्यायालय परिसर में सिविल प्रकरण के जाने-माने अति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वशिष्ठ नारायण शुक्ल जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का ताता सा लगा रहा। जिसके अंतर्गत जहां अति वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सम्मानपूर्वक उन्हें जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां दी वहीं जूनियर अधिवक्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर जन्मदिवस की शुभ बेला पर ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ-साथ उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया तथा जमकर मिष्ठान का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, मनीष कुमार सिंह एडवोकेट,उमेश चंद्र दुबे एडवोकेट, विकास शुक्ल एडवोकेट ,क्षितिज कुमार तिवारी एडवोकेट,अजय कुमार दुबे एडवोकेट, रूपेश कुमार पांडे एडवोकेट,अश्वनी कुमार मिश्रा एडवोकेट,अरुण यादव एडवोकेट ,राजेश यादव एडवोकेट, विपिन कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र प्रजापति एडवोकेट इत्यादि अधिवक्ता उपलब्ध रहे।

No comments:
Post a Comment