जौनपुर। जिला मुख्यालय-सुल्तानपुर हाईवे पर बुधवार दोपहर एक रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर हो गई। बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ में नेशनल हाईवे 736 पर हुई इस दुर्घटना में बुलेट बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने उसी दिशा में चल रहे बुलेट बाइक सवार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुलेट बाइक बस के पिछले टायर की चपेट में आकर करीब 2 मीटर तक घिसटती चली गई। घिसटने के कारण बुलेट की पेट्रोल टंकी फट गई और मौके पर ही जोरदार धमाके के साथ बाइक में आग लग गई। बुलेट पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस बस चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। घायल बाइक सवार की पहचान सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय हिमांशु सोनी पुत्र महेंद्र सोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हिमांशु सोनी अपने दोस्त अभिषेक प्रजापति पुत्र शेषनाथ प्रजापति के साथ किसी काम से शहर जा रहे थे।

No comments:
Post a Comment