Monday, 24 November 2025

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। पुलिस ने रविवार रात मड़ियाहूं बाईपास पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल से हुई लूटपाट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कॉन्स्टेबल विश्वजीत राय अपने परिवार के साथ विंध्याचल से लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोककर सोने की अंगूठी और 7-8 हजार रुपए लूट लिए। विश्वजीत राय वर्तमान में वाराणसी कमिश्नरेट में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। वह जौनपुर जिले के भगवतीपुर, शीतला लाइन बाजार के निवासी हैं। 
         उन्होंने बताया कि वह अपने विवाह संबंधी कार्य के लिए छुट्टी पर आए थे और जनेऊ पूजा के लिए विंध्याचल गए थे। लौटते समय, मडयिहूं के पास रात लगभग पौने आठ बजे, एक बिना नंबर वाले ट्रक ने उनकी गाडी को ओवरटेक कर रोक लिया। ट्रक के ड्राइवर और खलासी के हाथों में लोहे की सरिया थी। उन्होने कास्टेबिल से छीना झपटी करना शुरू कर दिया। उन्होने अन्य गाड़ियों से मदद मागने का प्रयास कियार लेकिन सफल नहीं हुए। लेकिन ट्रक चालक अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
            आगे बढने पर कॉन्स्टेबल को पुलिस गश्त करती हुई जीप दिखी, जिसे उन्होंने पूरी घटना बताई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मडियाहूं कोतवाली का नंबर दिया, जहां उन्होंने सभी साक्ष्य भेजे। जौनपुर एसपी के पी. आर.ओ. को भी घटना की जानकारी दी गई। कॉन्स्टेबल के अनुसार, उनकी सगाई की अंगूठी और 7 से 8 हजार रुपए लूटे गए हैं। इस मामले में मडयिहूं कोतवाली प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत के आधार पर छीना-झपटी का मुकदमा धारा 304 (2) के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना 10 से 15 दिन पुरानी है और मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment