Thursday, 11 December 2025

मासूम बेटी मन्नत को स्कूल छोड़ पिता पहुंच गया जन्नत

 


जौनपुर । कोतवाली थाना अन्तर्गत शास्त्री ब्रिज पर आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8:00  बजे 42 वर्षीय संदीप तिवारी पुत्र विष्णु दत्त तिवारी  निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर मौत का शिकार हो गए। 

प्रीत टाइम्स संवाददाता अनुसार संदीप तिवारी अपनी बेटी कक्षा 2 की क्षात्रा मन्नत को बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर  जा रहे थे कि जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे चाइनीज मंझे की चपेट में आने के कारण उनकी गर्दन बुरी तरह से कटकर रक्त रंजित हो गई । स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है ।

 चाइनीज मांझा के खिलाफ वर्ष 2018 में दैनिक प्रीत टाइम्स के संपादक एडवोकेट अरूण कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दायर किया था। जिसके बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा मौत का सबब बन रहा है। जिससे  लोगों को कभी नाक -कान तो कभी अपनी जान गंवानी पड़ रही है । कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया । तंत्र की लापरवाही से घटित हुई घटना से जहां एक तरफ बच्चे अनाथ हो गए तो वहीं असमय एक सुहागन का सुहाग उजड़ गया। 

No comments:

Post a Comment