जौनपुर। बदलापुर में स्वाधीन सिंह छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेरहवीं भोज के दौरान फोन पर बात करते हुए वह तालाब गया, जहां कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोली मारकर आरोपी फरार हो गए. अस्पताल के जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगलवार देर रात बबुरा गांव का रहने वाला स्वाधीन सिंह ‘छोटू’ गांव में ही एक व्यक्ति के यहां आयोजित तेरहवीं में भोज खाने गया था। उसके साथ उसका बड़ा भाई सानिध्य भी था। वहां पहुंचने के बाद स्वाधीन फोन पर बात करते हुए अकेले तालाब की तरफ चला गया वहां पहले से मौजूद अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी।

No comments:
Post a Comment