kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Wednesday, 22 August 2018

अवैध बूचड़खाने को पुलिस ने खुलावाया

जौनपुर ।  योगी सरकार के सत्ता में आते ही केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे
बूचड़खाने को तत्कालीन उप जिलाधिकारी  ने तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया था। जिसे मंगलवार की रात्रि को केराकत पुलिस द्वारा अवैध तरीके से बड़े जानवरों को काटने के लिए खोलवा दिया गया। इससे कस्बे के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों ने जब इसकी सूचना कप्तान व जिलाधिकारी को फोन से दी तो केराकत पुलिस बैक फुट पर आते हुए बूचड़खाने में तुरंत ताला लगवा दिया।   मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे है। लोगों का कहना है कि लाभ के लिए पुलिस कब कौन सा कारनामा कर दे कहा नहीं जा सकता है।

No comments:

Post a Comment