
जौनपुर । भ्रष्टाचार का जयकारा लगवा रहे भ्रष्ट कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ना सिर्फ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त
कर अपराध का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं बल्कि राजनीतिक चाल भी चलते नजर आ रहे हैं क्षेत्र में हो रही प्रतिदिन अनगिनत अपराधिक वारदात के बाद भी खुलासा की जगह बंदरबांट और ठाठ कायम कर रहे हैं वही जनमानस की पीड़ा को कम करते हुए पुलिस पर भी चोरों का हो रहा अत्याचार का रोना रो रहे हैं इसी कड़ी मेंकेराकत कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों की सक्रियता इतनी बढ़ गई है कि वे अब पुलिसकर्मियों के वाहनों पर भी हाथ साफ करने लगे हैं। बीती रात चोरों ने कोतवाली थाने के एक सिपाही की मोटरसाइकिल उड़ा दिया। घटना को लेकर लोग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं। केराकत कोतवाली थाना के सिपाही कमलेश यादव बीती रात अपने साथी सिपाहियों के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से नई बाजार की ओर दावत खाने गए थे। मोटरसाइकिल मोहम्मद सलीम के घर खड़ी कर दिया और सलीम से देखते रहने को कह कर दूसरे वाहन से दावत में शरीक होने चले गए। जब लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी। सलीम से पूछने पर उसने अनभिज्ञता जताई। घटना से झल्लाये सिपाही ने सलीम को हिरासत में लिया और लॉकअप में बंद कर दिया। शनिवार को मामला चर्चा का विषय बन गया। लोग मजे ले रहे हैं कि जब पुलिस की बाइक सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के वाहन का भगवान ही मालिक है कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती थी। लेकिन अब गंभीरता से लेगी और चोरों की धरपकड़ करेगी।
No comments:
Post a Comment