kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 29 April 2021

सदर अस्पताल के बरामदे में मरीजों का डेरा

जौनपुर । जिला अस्पताल में बदइन्तजामी और लापरवाही का सिलसिला रूक नहीं रहा है। कुछ मरीज ऑक्सीजन लेवल डाउन होने के कारण वहां पहुंचे जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बताया  गया कि यहां पर बेड खाली नहीं है, ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़पते मरीज जिला अस्पताल के बरामदे में ही लेट गए। देखने से प्रतीत हो रहा था कि उनकी स्थिति बेहद नाजुक है उन मरीजों को तड़पता देख कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए निजी एंबुलेंस के मालिक व ड्राइवर अपने एंबुलेंस से ऑक्सीजन निकाल कर तुरंत मरीजों को लगाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार जिलाधिकारी को निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा। वही जिला अस्पताल के बरामदे में  ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़पते मरीजों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल किस तरीके की लापरवाही बरत रहा है ऐसे में इन मरीजों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी मानी जायेगी। 


No comments:

Post a Comment