kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 29 April 2021

सपा विधायकों ने स्वास्थ्य पर महामारी में दिया 25-25 लाख

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक शाहगंज शैलेंद्र यादव ललई  मछली शहर के विधायक जगदीश सोनकर मल्हनी के विधायक लकी यादव ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को अपने निधि के 25 25 लाख रुपया देने की स्वीकृति प्रदान की है । ज्ञात हो कि इस समय कोरोनावायरस महामारी बीमारी से जिस तरह जौनपुर की जनता ऑक्सीजन, बेड के लिए तड़प तड़प के मरने पर विवश है वही जनता को सही स्वास्थ सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से यह सराहनीय कार्य करके यह साबित कर दिया कि जनता के दुख दर्द को समझा और जनता का सही इलाज हो सके। उनको बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो सके । ज्ञात हो कि जब  कोरोनावायरस का प्रथम चरण जब आया था तो शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश के सर्वप्रथम  विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक निधि धन आवंटन कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल किया था जो एक मिसाल बना और प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों ने आदर्श मानकर अपना अपना विधायक निधि देने का काम किया था वहीं समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार जनता की मदद में कार्य कर रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment