Sunday, 25 April 2021

मारपीट में घायल अधेड़ की मौत से पुलिस मस्त

जौनपुर।पानी के विवाद को खून तक नाली के विवाद को हत्या तक पहुंचा कर भ्रष्टाचार की मुहिम के अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी भक्षण योजना प्रतिदिन जनपद में दहशत मचाती बेकसूर जिंदगियों को मौत की नींद सुलाती, घर ,मकान ,जमीन, जायदाद पर जबरन अवैध कब्जा दिलवाती, संरक्षण गृह में संरक्षित कुंवारी बच्चियों को कहीं एड्स तो कहीं मां बनाती शेष बची हुई को अपनी बारी का इंतजार कराती तथा होनहार, बीरवान किशोरों को फर्जी मुकदमों में फांस कर उनके जिंदगी का सत्यानाश करती नजर आती है इसी कड़ी में पुलिस के रहमोकरम पर सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामले में मृतक के पुत्र द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। ज्ञात हो कि 12 मार्च को उक्त गांव निवासी लालजी अपनी जमीन में मकान बनाने के लिए पिलर खड़ा कर रहे थे जिस पर पड़ोस के लोग आपत्ति करते हुए गाली गलौज देने लगे। मृतक के पुत्र का कहना है गाली देने के साथ हीं पड़ोसी राम सूरत पुत्र जवाहिर व सूबेदार,सुरेन्द्र पुत्रगण राम सूरत तथा नीरज, विपिन, नितिन पुत्रगण सूबेदार और भानमती पत्नी सूबेदार ने मिलकर मेरे पिता की पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उपचार के दौरान रविवार को 50 वर्षीय लालजी  की  मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में खुशी का माहौल व्याप्त नजर आता है जिसके उपरांत विवेचना की आड़ में भक्षण योजना निर्विघ्न रुप से कुशलता पूर्वक संचालित की जा सकेगी।घटना के सम्बन्ध में मृतक लालजी के पुत्र जसवंत द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है।   


No comments:

Post a Comment