kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 30 April 2021

मानवता हुई शर्मशार ऑक्सीजन मुहैया कराने वाले के खिलाफ एफ.आई.आर.

जौनपुर। नाथू वाद के दौर में गांधीवाद भारी लगता है दर्जन भर से अधिक मरीजों को खुद का ऑक्सीजन मुहैया कराकर उन्हे मौत के मुंह में जाने से रोकने का प्रयास करने वाले युवक को समाज सेवा करना भारी पड़ गया।  जिला अस्पताल प्रशासन ने उसके खिलाफ  कोतवाली में कई सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं  मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला मीडिया द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये जाने के बाद उन्होंने जाँच कराने की बात कही है। ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों का ताता लग गया , अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा था , मरीजों को जमीन पर कराहते देख रितेश कुमार अग्रहरि उर्फ विक्की निवासी अहियापुर प्राइवेट एबुलेंस संचालक खुद अपने स्तर से ऑक्सीजन की व्यवस्था करके मरीजों को ऑक्सीजन देने लगा। विक्की के अनुसार उसने दो दर्जन मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाया था। यह खबर जब सोशल मीडिया पर  वायरल हुआ तो जिला अस्पताल प्रशासन की कलई खुल गई , अपनी किरकिरी होने से नाराज सीएमएस ने देर शाम नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। युवक की तलाश पुलिस कर रही है। लोगों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।  


No comments:

Post a Comment