जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के रहमों करम पर अपराध की नगरी बन चुके केराकत थाना क्षेत्र में लुटेरा कोतवाल ठठेरे दरोगाओं के सहयोग से अपराध का जयकारा लगवा रहा है।केराकत कोतवाली के पूरनपुर गांव में कोल्डड्रिंक खरीदने के दौरान मामूली विवाद के चलते दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सरकी पुलिस चैकी क्षेत्र के पूरनपुर गांव में श्यामजीत यादव की चायपान और कोल्डड्रिंक की दुकान है। बीती रात श्यामजीत की बेटी शालू दुकान पर बैठी थी। तभी उसी के गांव का एक युवक दुकान पर पहुंचा और शालू से कोल्डड्रिंक की मांग की, शालू ने देने से मना कर दिया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे शालू रोने लगी। कुछ देर बाद जब श्यामजीत दुकान पर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। श्यामजीत थप्पड़ मारने वाले युवक की पिटाई कर दी। बाद में आग बबूला युवक कट्टा लेकर दुकान पर पहुंचा और श्यामजीत पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान गोली के छर्रे उसके हाथ पैर में लग गए। आरोपी युवक पीयूषकांत यादव के खिलाफ 323,324,325के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है।

No comments:
Post a Comment