kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Saturday, 1 May 2021

पुलिस ने किया एंबुलेंस ड्राइवर परिजनों से अवैध वसूली

जौनपुर। पुलिस के भ्रष्टाचारी मकड़जाल के जंजाल से अवगत अधिकांश लोग या तो मानवता करने से डर जाते हैं या पीछे हट जाते हैं वही कुछ बेकसूर लोग अनायास ही पुलिस की भ्रष्ट तंत्र की बलिवेदी पर चढ़ जाते है। इसी कड़ी में सूत्रों के अनुसार विगत दिनों इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले कोतवाली थाना निवासी एंबुलेंस चालक रितेश कुमार अग्रहरी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 2 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया तथा मानवता को शर्मसार करते हुए बेकसूरों की जिंदगी बचाने वाले परिजनों से पुलिस ने 35000 रुपए की धन उगाही करने के पश्चात सिलेंडर और उसके भाई को छोड़ा जो न सिर्फ चिंता और जांच का विषय है बल्कि भविष्य में शायद इससे भी भयावह स्थिति आने पर चाह कर भी कोई मददगार पुलिस के डर और भय से किसी बेबस और लाचार की मदद करने की गुस्ताखी नहीं फरमाएगा । कुल मिलाकर पुलिस की जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता तथा रोगियों के आगे बिकता ईमान और चल रही बेखौफ होकर पुलिस कि भ्रष्टाचारी दुकान ही नजर आती जहां रूपया देकर हर अपराध क्षमय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment