Saturday, 1 May 2021

भ्रष्ट दरोगाओ के खिलाफ लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के रहमों करम पर जनपद में तैनात पुलिसकर्मी कभी शर्मिंदगी, तो कभी दरिंदगी तो कभी भ्रष्टाचारी जिंदगी में गोता लगाते नजर आते हैं। इसी कड़ी में अवैध बूचड़खाना प्रभारी दरोगा संतोष कुमार पांडे चौकी इंचार्ज पुरानी बाजार तथा भ्रष्ट दरोगा चंदन राय राज काले चौकी प्रभारी दोनों 24 अप्रैल 2021 शाम 7:30 बजे चहारसू चौराहे पर मौजूद थे तभी गुलाब बिंद पुत्र रामजतन बिंद तथा किशन बिंद पुत्र खजांची भिंड निवासी जमदहा थाना खेतासराय जिला अधिकारी महोदय के आदेश 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए इधर-उधर थूकते हुए करोना जैसी वैश्विक महामारी को बढ़ावा देते हुए उसे फैलाने का प्रयास करने लगे जब उपरोक्त

दोनों भ्रष्टाचारी दरोगाओं ने उन दोनों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि तुम लोग फर्जी जनता को परेशान कर रहे हो इसलिए हम पुलिस वालों की बात नहीं मान रहे हैं और चले गए। निर्लज्ज दोनों दरोगा महामारी को बढ़ावा दे रहे दो व्यक्तियों को पकड़ने में असमर्थ रहे जो जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे थे और अनगिनत जिंदगियों को मुफ्त में करोना बाट रहे थे। भ्रष्ट एवं निर्लज्ज दोनों दरोगाओं ने अंतर्यामी पद्धति से अपने कोतवाल की इज्जत आबरू का ध्यान रखते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदद्मा संख्या 120 /2021 धारा 188 269 तथा महामारी अधिनियम 3 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके अपनी निकृष्टता को प्रणाम किया और दोनों को बगैर गिरफ्तार किए हुए जाने दिया। पुलिस अधिनियम के अनुसार कार्य के  लापरवाही को लेकर इस प्रकरण पर जब सीओ सिटी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने आश्वासन दिया इस समय मैं मीटिंग में हूं आपकी बात सुन ली गई है यह कितना न्याय दिलाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

                      प्रीत टाइम संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक की चुस्ती और मुस्तैदी का हवाला देते हुए घर में खड़ी बाइक और कारों के हिसाब से ही फर्जी और मनमर्जी तौर पर विपक्षियों से रुपया लेकर महामारी अधिनियम का हवाला देते हुए अनायास ही बेकसूर लोगों को हलाल किया जाता है। जबकि उपरोक्त तहरीर के अनुसार कार्य में भयंकर लापरवाही के आरोपी दोनों दरोगाओं के खिलाफ प्रीत टाइम संवाददाता ने जिला अधिकारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक को दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पत्रक प्रेषित किया जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।


No comments:

Post a Comment