Saturday, 1 May 2021

कोतवाली पुलिस लाचार बाइक चोरों का जलवा बरकरार

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक की चुस्ती और मुस्तैदी का नतीजा प्रतिदिन देखने को मिलता है इसी कड़ी में हौसला बुलंद चोरों का जलवा बरकरार नजर आता है जिन्होंने विगत 2 दिनों में 6 बाइक पर किया हाथ की सफाई तथा असली अपराधियों को छोड़ पुलिस फर्जी पर कर रही कार्यवाही। मान मनौव्वल तथा रस्म अदायगी के बाद कोतवाली पुलिस ने बलुआघाट निवासी डॉ नजीमुद्दीन की तहरीर पर यु पी 62 ए एस 6646 तथा मोहित यादव निवासी रसूलाबाद की तहरीर पर यूपी 72एल 4219 तथा वैभव साहू निवासी अमीर मस्त की तहरीर पर यु पी 62 बीडी 7742 के चोरी होने की शिकायत दर्ज किया जबकि मानिक चौक, पुरानी बाजार तथा धरणीधरपुर से चोरी का जलवा दिखा रहे हुनरमंदो के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में कोतवाली पुलिस आनाकानी करती नजर आती है। चोरी ,डकैती, लूट, छिनैती जैसी आपराधिक वारदात का खुलासा न होना जहां अपराधियों के लिए राहत तो वही अपराधिक वारदात के बाद शिकायत न दर्ज करना पीड़ित पक्ष की सासत के साथ-साथ घटना के अनावरण में मनमर्जी बनाए जा रहे आरोपियों की दुर्गति करता नजर आता जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय है।

No comments:

Post a Comment