kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Saturday, 1 May 2021

भ्रष्ट कोतवाल का जलवा बरकरार, पीड़ित लाचार

 
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के रहमोंकरम पर अपराध का परचम लहरा रहा लाइन बाजार थाना क्षेत्र में करोड़ों की डकैती में मददगार रहा शहर कोतवाल आज अनायास ही बेकसूर जिंदगियों का जंजाल बन रहा है जिसके मातहत लुटेरे दरोगा प्रतिदिन गरीबो का खून चूसते नजर आते है । रुपयों की खातिर ईमान बेचने का आदि कोतवाल कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने बहनोई परिजनों को बनाकर दलाल न सिर्फ भ्रष्टाचार की फसल काट रहा है बल्कि अपने मकसद में रोड़ा बन रहे बेकसूर लोगों को हलाल कर रहा है।खुलेआम अवैध बूचड़खाना जुआ अड्डा, शराब ,गाजा ,देह व्यापार जैसे रोजगार को संचालित करवा कर विभाग की कमाई को दिन दुगना रात चौगुना गति देने वाला कोतवाल अधीक्षक का प्रिय तथा दुलारा नजर आता है जिसके रहमो करम पर आला अधिकारी न सिर्फ नाज करते हैं बल्कि बेकसूर बेगुनाह लोगों पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज करके राज करते हैं इसी कड़ी में महीना पूर्व ताड़तला, खालिशपुर तथा पुरानी बाजार से गायब हुई तीन किशोरियों के परिजन लिखित तहरीर के बावजूद सिर्फ कोतवाल के मातहत भ्रष्ट दरोगाओं के आगे प्रतिदिन न्याय की गुहार तथा हाजिरी लगवाते नजर आते हैं और भ्रष्टाचारियों की भ्रष्टाचारी आस प्रतिदिन पीड़ितों को निराश करती चली आ रही हैं। असल अपराधियों पर मेहरबान कोतवाल फर्जी और मनमर्जी आरोपियों की जिंदगी का जंजाल बन रहा है और उच्च अधिकारियों के कमाई का नायाब जरिया जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment