Saturday, 16 March 2024

जौनपुर के लाल ने देशभर में लहराया परचम

 

जौनपुर। गेट प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया प्रथम रैंक हासिल कर पियुष कुमार ने जनपद का नाम गौरवान्वित किया जिस कारण उनके परिजन, मित्र एवं रिस्तेदारो में खुशी की लहर नज़र आयीं।

   शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सिपाह निवासी पत्रकार अरूण कुमार एडवोकेट के अनुज पुत्र पियुष कुमार यादव ने गेट प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल किया है। पियुष कुमार यादव अपने बड़े भाई आयुष कुमार यादव की ही तरह शुरू से होनहार रहे। क्षात्र जीवन में दोनों एल के जी से ही हमेशा 92% के ऊपर का मार्क हासिल करते रहे। जहां पियुष ने अपने परिश्रम के बलबूते आल इंडिया लेवल पर पूर्णांक 100 नंबर में से 91.07 नंबर हासिल करके अपने परिवार के साथ-साथ जनपद प्रदेश का भी नाम पूरे देश में रोशन किया है।जिस कारण उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

No comments:

Post a Comment