Friday, 15 March 2024

कोतवाली पुलिस कर रही दबंगों का हौसला आफजाई

जौनपुर। आज किसी भी शरीफ, इज्जतदार ,बेबस ,लाचार, वकील अथवा पत्रकार, युवा अथवा होनहार की बेकसूर  ज़िन्दगी को तार-तार   अथवा फर्जी मुकदमों का शिकार बनाने के लिए सरल और सहज माध्यम पुलिस बनती नजर आ रही है। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बलुआघाट  निवासी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संतोष कुमार को सफाई कर्मियों के विरुद्ध लिखित शिकायत देना भारी पड़ गया। अपराध का शिकार हुए पीड़ित पत्रकार के द्वारा वायरल की गई वीडियो और कोतवाली पुलिस की कार्यशैली विभाग को शर्मशार करती नजर आती है।

सूत्रों के अनुसार बलुआघाट में अनियमित तौर पर हो रही सफाई व्यवस्था को लेकर पत्रकार संतोष कुमार ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से गैर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। बृहस्पतिवार को खबर हेतु कूड़ो से पटी गलियां तथा बजबजाती नाली का प्रातः काल 8ः30 बजे वह वीडियो बना रहे थे तभी सफाई कर्मी के साथ क्षेत्रीय हौसला बुलंद दबंगों ने उन पर प्राण घातक हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची कोबरा पुलिस खून से लतपथ घायल पीड़ित पत्रकार को पकड़ कर सिपाह पुलिस चौकी ले गई जहां जबरन मनमाने तौर पर सुलह का दबाव बनाया गया बात बनता ना देख पत्रकार को कोतवाली ले जाया गया। मौके पर पहुंचे पत्रकारों को मामला छेड़छाड़ का बताया गया। तत्पश्चात शाम 7ः00 बजे पत्रकार का मेडिकल करवाने के साथ-साथ सादे कागजों पर दस्तक लेकर छोड़ दिया गया। पुलिस कि कार्यवाही से गदगद दबंगों ने आज शुक्रवार को दोबारा पत्रकार के घर पर चढ़कर गाली गलौज के साथ-साथ जान माल की धमकी दिया जो चिंता के साथ-साथ जांच कभी विषय नजर आता है।


No comments:

Post a Comment