kashan

लोकबंधु राजनरायन का जीवन गरीबों के प्रति था समर्पित......................स्वाधीन सिंह छोटू की गोली मारकर हत्या.......................अधिवक्ता से दुर्व्यवहार, तहसील में हंगामा....................फिटनेस सेंटरों पर धांधली को लेकर दिया ज्ञापन....................अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.......................................

Monday, 18 March 2024

अधिवक्ता पुत्र ने उत्तीर्ण की गेट प्रवेश परीक्षा

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के जफराबाद थाना अंतर्गत अहमदपुर ग्राम निवासी दीवानी न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता मृदुल कुमार यादव के पुत्र अमन यादव ने गेट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया।

अमन यादव ने प्रथम प्रयास में गेट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने परिवार के साथ-साथ जनपद का मान बढ़ाया है। छात्र जीवन से ही होनहार रहे अमन यादव दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मृदुल कुमार यादव जी के पुत्र हैं। गेट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अमन यादव के उत्तीर्ण होने की खबर लगते ही इष्ट मित्र यार रिश्तेदार तथा क्षेत्र वासियों के द्वारा बधाई देने का तांता सा लग रहा। पूरे क्षेत्र में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त है।


No comments:

Post a Comment