Tuesday, 2 April 2024

माफिया और जिम्मेदार मगन दिन-रात हो रहा खनन

जौनपुर। भ्रष्टाचार आज शिष्टाचार तथा फायदा के लिए कायदा बिगड़ना शोहरत बनकर रह गया है । खनन माफिया दिन रात एक करके जेसीबी और कृषि कार्य हेतु लिए गए ट्रैक्टरों के बल बूते जिम्मेदारों के रहमों करम पर खुलेआम सरकार की मंशा के विपरीत जाकर अवैध व्यापार को अंजाम दे रहे हैं जहां अकील अहमद पुत्र रहमत अली ग्राम रेहटी थाना जलालपुर तहसील केराकत ने क्षेत्राधिकारी केराकत को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि खनन माफियाओं द्वारा उसके खेत से 2 दिनों से लगातार जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर जबरन मिट्टी चोरी किया जा रहा है। शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रार्थी के खेत से खनन माफियाओं द्वारा जबरन मिट्टी चोरी किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्थानीय थाने को लिखित सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। उक्त प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने खनन माफियाओं के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही करने की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment