kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 21 April 2024

भ्रष्ट अधिकारी सरकार को लगा रहे पलीता

जौनपुर। भ्रष्टाचार की भूख मानव को दानव बना रही है जहां भ्रष्ट अधिकारियों के रहमों करम पर उनके मातहत उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण
निगम को जमकर पलीता लगा रहे हैं। जहां बड़े बकायेदारों से 40% राशि लेकर बगैर योजना चमत्कारी छूट में लूट का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

        सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली थाना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सरकार की सख्ती और वसूली का धौस जमा कर एक तरफ पांच से लेकर दस हजार तक के छोटे बकायदारों को बेवजह परेशान कर उनका कनेक्शन काटा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लाख से लेकर ढाई तीन लाख तक के बकायेदारों को बाकायदा भ्रष्टाचारी लूट में अतिरिक्त छूट का शुभ अवसर प्रदान किया जा रहा है। धड़ल्ले से प्रतिमाह संचालित हो रही भ्रष्टाचारी योजना में सैकड़ो बड़े बकायेदारों के साथ-साथ उपभोक्ता क्रमांक संख्या 2621466000 भी शामिल है जिसके ऊपर 128018 रुपया बकाया है जिसे अति शीघ्र ही समाप्त करके लूट पर छूट का अवसर प्रदान किया जाएगा । इस भ्रष्टाचारी योजना के अंतर्गत मात्र 40% की वसूली करके शेष धनराशि को सट्टे के  बट्टे खाते में डाल दिया जाता है तत्पश्चात दोबारा लूट खातिर नया कनेक्शन बड़े बकाएदारों को तुरंत उपलब्ध करा दिया जा रहा है। 

         भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार से अति सरल और सहज योजना पूंजी पतियों को खूब भा और लुभा रही है जिसके अंतर्गत बेखौफ होकर कूलर की जगह एसी तथा अन्य उपकरण दिन रात चलाए जा रहे हैं। भ्रष्टाचारी लूट खातिर सरकार को गुमराह और बदनाम करते हुए दिन और रात मनमाने तौर पर कांबिंग तथा फाल्ट के नाम पर लाइट काट दी जा रही है। छोटे  बकायेदारों पर कटियामारी का आरोप मढ़ते हुए चेकिंग के नाम पर खुलेआम ढाका डलवाने वाले भ्रष्ट विभागीय कर्मी द्वारा सरकार को समय पर बिल चुकता करने वाले उपभोक्ताओं को निरंतर परेशान किया जा रहा हैं जबकि वहीं अधिकारियों के रहमों करम पर लूट पर छूट का लाभ उठाने वाले गदगद नजर आ रहे हैं। मातहत कर्मी भी गोमटी और ठेला खुमचा वालों को 200 रूपए प्रतिमाह में अनलिमिटेड लाइट जलाने के लिए कनेक्शन खींच रहे हैं। जो चिंता के साथ-साथ जांच कभी विषय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment