kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 21 April 2024

एक सप्ताह बाद भी छात्र का नहीं मिला सुराग

जौनपुर। बदलापुर से महराजगंज जा रहे छात्र के गायब होने की घटना को लगभग एक सप्ताह का समय बीत गया। लेकिन अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका को लेकर हलकान है। 15 अप्रैल को इंदिरा चौक से महराजगंज जाते समय एक छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। महराजगंज थाना क्षेत्र के ताजनपुर गांव निवासी राजेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन उर्फ साहिल अपने ननिहाल बक्सा से वापस घर जा रहा था। दिन में लगभग 12ः30 बजे इंदिरा चौक पहुंचा। चौक से 12.37 बजे वह अमन बस सर्विस पर बैठकर महराजगंज के लिए निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। देर शाम तक परिजन रिश्तेदारी सहित अन्य संभावित ठिकानों पर खोजबीन करते रहे। अगले दिन परिजनों ने बदलापुर कोतवाली में पहुंचकर छात्र के गायब होने की तहरीर दिया। गायब छात्र साहिल इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा दिया था। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों में हड़कंप मचा है। इस बाबत पूछे जाने पर एसओ रोहित कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर काम कर रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा।




No comments:

Post a Comment