kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 6 May 2024

अन्तिम दिन बसपा के ष्याम सिंह यादव सहित 16 नामांकन

जौनपुर । लोकसभा निर्वाचन  के लिए 73-जौनपुर संसदीय क्षेत्र हेतु बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार  श्याम सिंह यादव  02 सेट में , समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा द्वारा 02 सेट में, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार  बाबू सिंह कुशवाहा 02 सेट में, गांधियन पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार यशवंत गुप्ता द्वारा 01 सेट में, निर्दल उम्मीदवार  अश्वनी कुमार यादव 01 सेट में, निर्दल उम्मीदवार   अमित कुमार सिंह 01 सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार श्रीपति मौर्या   के द्वारा 01 सेट में, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी के उम्मीदवार भरत राम यादव के द्वारा 01 सेट में, पीडीएम मोर्चा अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार मो0 शाह आलम के द्वारा 01 सेट में, भारतीय समता समाज पार्टी के उम्मीदवार  संजीव प्रजापति द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्दल उम्मीदवार   रंग बहादुर   के द्वारा 01 सेट में, आजाद सामाज पार्टी के उम्मीदवार   कमलेश सरोज द्वारा 01 सेट में, राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार  राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 01 सेट में, प्रबुद्ध वादी बहुजन पार्टी के उम्मीदवार   बृजेश कुमार सरोज द्वारा 01 सेट में,  जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार  मनोज कुमार द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।


No comments:

Post a Comment