kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 2 May 2024

एवरी थिंग इस फेयर इन लव,वार एंड भ्रष्टाचार 2 गिरफ्तार

जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया । दरोगा  विपक्षी के विरोध पर रुके हुए मकान के कार्य को करवाने के लिए बीस हजार रुपया बतौर रिश्वत ले रहा था। 

चर्चाओं के अनुसार एवरी थिंग इस फेयर इन लव, वार एंड भ्रष्टाचार के साथ-साथ होत ना आज्ञा बिन पैसा रे जैसी कहावतें धूम मचा रही है जिसके अंतर्गत सूत्रों के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर ने एंटीकरप्शन टीम से शिकायत किया कि विपक्षी की शिकायत पर मेरे मकान का निर्माण कार्य पुलिस ने रोक दिया हैं तथा काम को चालू कराने के लिए धनियाँमऊ पुलिस चौकी के प्रभारी भिल्लूराम व चौकी पर तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश रिश्वत मांग रहे है। भ्रष्टाचारी भूख में अंधे हुए भिल्लूराम अपने शागिर्द बिल्लू को भी ले डूबे।

           जिसे संज्ञान में लेते हुए टीम ने आज जाल बिछाकर कर दारोगा भिल्लूराम  और कांस्टेबल सूर्यप्रकाश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भिल्लू राम नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बतौर दीवान काफी दिनों से सेवा दे रहे थे जहां प्रमोशन के दरमियान दीवान से दरोगा बने भिल्लूराम के लिए ताजपोसी के साथ-साथ नौकरी की जुदाई सर मुड़वाते पड़ गया ओला वाली जैसी कहावत चरितार्थ होती नजर आयी।


No comments:

Post a Comment