kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Friday, 31 May 2024

तंबाकू निषेध दिवस पर लगा कश पर कश

जौनपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कुछ संस्थाओं ने कोरम पूरा करते हुए जनमानस को धूम्रपान से दूरी बनाने और इसके सेवन पश्चात स्वास्थ्य पर पड़ने वाले घातक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। वहीं जनपद पुलिस ने भी कोरम पूरा करते हुए बेबस ,लाचार ,बेकसूरों को गांजा ,चरस इत्यादि का तस्कर बताकर जेल में डाला जा रहा है । कुल के बावजूद विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन जहां जनपद के अधिकांश थाना क्षेत्रों में भांग की दुकानों पर पुलिस सौजन्य से खुलेआम गांजा और दोहरा की बिक्री होती रही वही सद्भावना पुल के निकट सिगरेट पार्लर में भी युवा, छात्र और होनहार गांजा और हीरोइन का कश पर कश लगाते और ज़िन्दगी के साथ-साथ भविष्य को दांव पर लगाते नजर आए।  
          सूत्रों के अनुसार जनपद के अधिकांश थाना क्षेत्रों में पुलिस को मुंह मांगी कीमत देकर ड्रग्स माफिया न सिर्फ अपने अवैध व्यापार के बल पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि विरोध करने वालों को मनमाने तौर पर गाजा तस्कर बताकर जेल भेजने का घिनौना कृत्य भी करते नजर आ रहे हैं ।
         पेशी पर आए आरोपी कैदियों ने प्रीत टाइम्स संवाददाता को बताया कि नियमित तौर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन भी जेल परिसर में गांजा 100 रूपया पुड़िया तथा दोहरा भी बीड़ी सिगरेट इत्यादि की ही तरह दुगने दाम पर 80 रूपया पुड़िया बिकता नजर आया। एक तरफ पुलिस सौजन्य से संचालित हो रहे अवैध व्यापार तो वहीं दूसरी तरफ बेकसूरों को जेल भेजने का घिनौने कृत्यों से क्षेत्र वासियों तथा पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश नजर आता है जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment