जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नई पहल शुरु की गई है जिसमे मतदाता जागरूकता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु ’’एक वोट एक पौधा’’ अभियान शुरू किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से मतदाताओं को ’’एक वोट करे- एक पौधा लगाये’’ का संदेश देते हुए ’’एक वोट देश के लिए-एक वृक्ष परिवेश के लिए’’ का नारा दिया गया। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया तथा लगभग 300 से अधिक फलदार व छायादार पौधो का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर जनक कुमारी इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरुकता रैली भी निकाली। मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि 25 मई को अपने घरों से निकल कर बूथ पर जाये और मतदान अवश्य करें, तथा अपने घरों में या आसपास एक पौधा अवश्य लगायें, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक वोट एक पेड़ अभियान शुरू हुआ है। ताकि आमजन में मतदान के साथ ही पर्यावरण की महत्ता बढ़े।

No comments:
Post a Comment