Monday, 3 June 2024

प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों का हो रहा शोषण

 जौनपुर। जनपद के अधिकांश कॉलेजों में  स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर खुलेआम लूट घसोट हो रही है। जिसके अंतर्गत अलग अलग कालेजों में 300 से लेकर 400 रूपया प्रति छात्रों को देना अनिवार्य है अन्यथा की दशा में उन्हें फेल करने का खेल जारी है। लूट घासोट की शिकायत करने वाले छात्रों को अतिरिक्त दंड दिया जाता है।

सूत्रों के अनुसार प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र-छात्राओं का खुलेआम हो रहा शोषण न सिर्फ गरीब, मजबूर ,बेबस ,लाचार होनहार छात्रों को रुपया देने के लिए विवश और मजबूर कर रहे हैं बल्कि ना देने की स्थिति में उन्हें फेल करने का भी दावा किया जा रहा है। आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे अभिभावकों को कॉलेज की तानाशाही और मनमानी भारी पड़ रही हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने प्रीत टाइम्स संवाददाता को बताया की शराफत का चोगा ओढ़ कर एडमिशन के नाम पर महात्मा गांधी बने प्रबंधक मनमाने तौर पर इसी तरीके से हम गरीब छात्रों का लगातार शोषण करके अपना पोषण करते चले आ रहे हैं। तथा कुछ प्रबंधक शिक्षा मंदिर रूपी कॉलेज से अर्जित हो रहे धन को सूती ब्याजी कारोबार में लगाकर दिन दोगुना रात चौगुना की बरकत कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment