kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Tuesday, 10 September 2024

छेड़छाड़ से परेशान महिला अधिवक्ता ने किया खुदकुशी का प्रयास

लखनऊ। सरकार महिला सशक्तिकरण योजना को बल दे रही है तो वहीं पुलिस के रहमों करम पर हौसला बुलंद, बेख़ौफ़ ,दबंग और बदमाश महिलाओं को सिसकने पर मजबूर कर रहे हैं जहां शिकारी  पुलिस कर्मी फर्जी और मनमर्जी मुकदमा दर्ज कर उनका शिकार कर अपनी मुराद पूरी कर रहे हैं। बरेली जनपद में महिला अधिवक्ता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय में डीजल छिड़कर कर खुदकुशी का प्रयास किया और असफल रही। कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से डीजल की केन छीनकर उसे दबोच लिया ।

       मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के ग्राम प्रधान के विरुद्ध बाल श्रम करने की शिकायत की थी ।  शिकायत पर उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई, तब से वह रंजिश मानने लगा। 

       आरोप है कि ग्राम प्रधान के बेटे उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं, साथ ही आरोपियो ने उनके विरुद्ध झूठी रिपोर्ट भी लिखवा दी है, कई बार थाने गई मगर किसी ने नहीं सुनी, हर जगह से निराश होकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया ।

          फिलहाल महिला अधिवक्ता को महिला थाना भेज दिया गया है । उधर दूसरी ओर डीजल छिड़कने की सूचना अधिवक्ताओं को लगते ही कचहरी के तमाम अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय में एकत्र हो गए ।

No comments:

Post a Comment