kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Tuesday, 10 September 2024

अपराध में आमदनी तलाशने वाले थाना प्रभारी हुआ लाइन हाजिर

थाने के दो कारखास पंकज और विकास दे रहे थे भरपूर साथ 

जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र में तैनात थाना प्रभारी अश्वनी दूबे

हुआ लाइन हाजिर। वही लाइन हाजिर हो जाने से दलालों में मायूसी छा गई और थाने पर जाने वाले पीड़ितों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार लगभग ढाई महीने से महाराजगंज थाने पर तैनात थाना प्रभारी अश्वनी दूबे अपराध से आमदनी के चक्कर  में बगैर पैसा लिए मुकदमा नहीं लिखते थे । वही कुछ पीड़ितों ने बताया कि अगर दो पक्षों में कहासुनी मारपीट की घटना होने पर जो पक्ष पैसे देता था ।उसका मुकदमा लिख दिया जाता था जो नहीं देता था उसका नहीं लिखा जाता था । 

   वहीं ज्यादातर मामले में पैसे की लालच में अपराध से समझौता कर सुलझ करा दिया जाता था । वहीं चर्चित मामला युवराज भैंसा हो या दलित नाबालिक लड़की का या अवैध असलहे का में समझौता करा दिया गया । वहीं थाने के दो कारखास पंकज यादव और विकास कुमार लगातार थाना अध्यक्ष  पूरी ईमानदारी से साथ दे रहे थे । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । 

       लाचार पीड़ित थाने पर जाना मुनासिब नहीं समझते थे । उक्त कृत्य की जानकारी होते ही जिले के तेज तर्रार एसपी अजय पाल शर्मा ने उपरोक्त थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया देखना यह है कि नवागत थाना प्रभारी अपराध व अपराधियों को लेकर कितना खरा उतरते है।

No comments:

Post a Comment