kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Wednesday, 18 September 2024

पुलिस चौकी में घुसकर मन्दिर की राधा कृष्ण मूर्ति तोड़ा

जौनपुर। पुलिस  को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद अराजक तत्वों ने सिपाह पुलिस चौकी स्थित भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति को मंगलवार की रात किसी समय खंडित कर दिया। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं और चौकी इंचार्ज सहित कुल छह पुलिस कर्मी वहां मौजूद रहते हैं। सुबह घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रहा।
         जौनपुर आमगढ़ मार्ग पर सिपाह पुलिस चौकी स्थित परिसर में लबे रोड स्थित मंदिर में भगवान कृष्ण तथा भगवान राम की मूर्ति स्थापित है। मंगलवार की रात किसी समय अराजक तत्वों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति को खंडित कर दिया।
        सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में से कुछ लोग जब मंदिर में रोज की भांति भगवान को प्रणाम करने गए तो भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति खंडित दिखाई दी। जिस पर उन्होंने चौकी इंचार्ज धनंजय राय को सूचित किया। धीरे-धीरे भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति खंडित होने की बात सुनकर वहां भीड़ जुट गई। 
             सूचना पर शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र व चौकी प्रभारी धनंजय राय ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी निरीक्षण के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसे अभी बताया नहीं जा सकता है। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment