जौनपुर | सिंगरामऊ, हरपालगंज रेलवे स्टेशन के ठीक पूरब रजनीपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 29 सी के पास जफराबाद सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर सोमवार को टूटी रेल पटरी से सुहेलदेव एक्सप्रेस गुजर गयी। संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ। पटरी टूटने के बाद भी सोमवार की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के पास होने की खबर लगते ही रेलवे महकमें में हड़कम्प मच गया।
स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने घटना की सूचना रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को देते हुए पी डब्ल्यू आई आर पी सिंह को बुला लिया आनन फानन में रेल ट्रैक की मरम्मत में लग गए।
दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ढाई घंटे हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही इस दौरान ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं यात्री खास करके छोटे-छोटे बच्चे खाने पीने के लिए बेहाल दिखाई दिए। ढाई घंटे बाद ट्रैक मरम्मत के पश्चात सद्भावना ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया इस दौरान डाउन ट्रैक पर रेल यातायात पूरी तरह बंद रहा।

No comments:
Post a Comment