kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Wednesday, 25 September 2024

समाजसेवी ने मंगेश के परिजनों को दी आर्थिक सहायता


जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी एवं सुल्तानपुर जनपद में पुलिस इनकाउंटर में मृत मंगेश यादव के घर पहुंच समाजसेवी ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बक्शा ब्लॉक के पूरामोहब्बत गांव निवासी समाजसेवी अजय सिंह यादव बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या व सपाइयों के साथ पहुँच मंगेश यादव के माता-पिता एवं बहन से मिलकर सांत्वना देते हुए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। भविष्य में भी परिवार को कोई भी जरूरत पड़ी तो मदद का आश्वासन दिये। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव विस अध्यक्ष रामजतन यादव, नीरज भाटिया, खुर्शीद, पंकज गौड़, राधेश्याम यादव, जावेद, धीरेंद्र यादव, गुलाब यादव मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment